



हिंदी :भारत की बिंदी
……………..
हिंदी जननी हम संतान ।
करते हैं मां तुम्हें प्रणाम।।
तुम भारत माता की बिंदी।
प्राणों से प्यारी हो हिंदी।।
तुम जीवन की पावन सरिता
तुमसे पाते हैं नित्य शुचिता
तुमसे है भारत का कल्याण
करते हैं मां तुम्हें प्रणाम।
हिंदी जननी हम संतान।।१।।
तुमसे भारत में सद्भाव प्रकाश
मिट जाए डर का तिमिर क्लेश
हो अपनी संस्कृति पर अभिमान
करते हैं मां तुझे प्रणाम।
हिंदी जननी हम संतान।।२।।
माधुर्य भाव तुमसे हम सीखें
भाषायी क्षमता हम देखें
तुम पर हो जाएं कुर्बान
करते हैं मां तुझे प्रणाम।
हिंदी जननी हम संतान।।३।।
मीरा की भक्ति सुर का गान
श्याम रंग में जहां डूबे रसखान
तुमसे पावें हम नित भाव महान
हिंदी जननी हम संतान।
करते हैं मां तुम्हें प्रणाम।।४।।
राष्ट्रभाषा पद किया अलंकृत
हो रही हमारे मानस में स्पंदित
भक्त हम तुम हो भगवान
हिंदी जननी हम संतान।
करते हैं मां तुम्हें प्रणाम।।५।।
रचयिता – डॉ.विजय कुमार शाही
- कवर्धा की तिकड़ी का’ जानू आई लव यू यार’ फिल्म में जबरदस्त धमाल - December 6, 2020
- ***अज्ञात कवि की कविता*** - December 6, 2020
- ***अज्ञात कवि की कविता*** - December 6, 2020



